राजसमन्द। उपवन संरक्षक वन्य जीव द्वारा 11 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे राष्ट्रीय वन कर्मी शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद वनकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई इसके पश्चात इस वन मंडल में शहीद हुए स्वर्गीय श्री गंगा सिंह जी को पुष्पांजलि देते हुए सभी कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात वन मंडल परिसर में ही शहीद के परिवारजन द्वारा उनकी याद में पौधारोपण किया गया।
राष्ट्रीय वनकर्मी शहीद दिवस मनाया गया
