वालीबॉल में नंदनी गुर्जर और भूमि कोठरी ने किया मेवाड़ का नाम रोशन

उदयपुर, 3 जनवरी। मध्यप्रदेश के पन्ना मे आयोजित 25वीं नेशनल यूथ चैंपियनशिप में उदयपुर की नंदनी गुर्जर ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं 3 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक दिल्ली मै आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मै मेवाड़ की बेटी भूमि कोठारी ने राजस्थान  टीम मै अपनी जगह बनाई। जिला वॉलीबॉल के सचिव हेमराज सोनवाल ने बताया कि दोनों बालिकाओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन व उपलब्धि के लिए जिला वालीबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों व सभी खिलाड़ियों दोनो बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!