खेरवाड़ा,विद्यालय के बालकों के बेग में पुस्तकें,टिफिन,वाटर बेग,कापियों के साथ-साथ माता-पिता के मेहनत की कमाई,विश्वास और उनके दिल में बस रहे बच्चों के सपने होते है। माता-पिता बच्चों को विद्यालय भेजने से पहले मन में कितने सपने लेकर बैठे होते है और उन सपनों को साकार करने के लिये रात-दिन मजदुरी करते हैं तब जाकर एक बच्चे की शिक्षा पूर्ण होती है। उक्त सम्बोधन नयागांव उपखण्ड के ग्राम पंचायत थाणा के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैन मुनि सुमन्त्र सागर महाराज ने विद्यालय के बालकों के सामने व्यक्त किये। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि कमरे मे किया हुुआ पाप परमात्मा देख रहा है। लोग एक कमरे में बैठ कर लोगो के खिलाफ योजना बनाते है मगर उन्हे ध्यान होना चाहिए कि कमरे के दरवाजे, खिडकियां बन्द हो सकती है मगर भगवान के दरवाजे कभी बन्द नहीं हो सकते है। इसलिए हमें गलत सोच नहीं रखनी चाहिए।
कार्यक्रम से पूर्व महाराज का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य खेमराज प्रजापत ने स्वागत उद्बोधन दिया। विद्यालय के बालकों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर शिवेन्द्र सुथार,दिनेश सुथार,फतेसिह गरासिया,उम्मेद सिह चैहान,गोपाल गामोठ,राहुल मेघवाल,कल्पेश जोशी,कृष्णकान्त पटेल,विजय सालवी,जयेश सालवी,ज्ञानचन्द अहारी,कविता सुथार,रनन्दा गामोठ,रेखा पटेल,साक्षी बारोट,दिव्या गोस्वामी,हिमानी सुथार,विशाखा,करण लबाना,नीता तीरगर पटेल मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेद सिंह चैहान द्वारा किया गया।
