उदयपुर.तेरापंथ महिला मंडल द्वारा द पावर ऑफ साइलेंस कार्यशाला आयोजित उदयपुर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित द पावर शिल्पशाला के अंतर्गत युग प्रधान आचार्य महाश्रमण के अज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर के बैनर तले द पावर ऑफ साइलेंस कार्यक्रम आयोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्र उच्चारण व ‘हो संकल्प सत्य शिव सुंदर ऊंची एक उड़ान भरे’ प्रेरणा गीत से शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि संबोध कुमार मेधांश ने कहा -शब्दों में अनहद शक्तियां हैं अपने शब्दों को चुन-चुन कर जरूरत होने पर कहने से आप उन लोगों में शामिल हो जाते हैं जो प्रभावित करते हैं। ज्यादा बोलना झूठ बोलने का प्लेटफार्म तैयार करता है। बांसुरी से सीखे कि बिन बुलाए वो कभी नहीं बोलती।
यदि हम कम बोलेंगे तो दूसरे लोग उतना ही ध्यान से सुनेंगे गणेश जी इसलिए सर्वोच्च पद से पूजनीय होते हैं कि उनके कान बड़े और पेट भी बड़ा होता है वह सुनते भी ज्यादा और पचाते भी ज्यादा।जो औरों को ज्यादा बोलने का मौका देते हैं वो बिना लड़े जीत जाते हैं
बतौर मुख्य वक्ता डॉ शुभी धाकड़ सहायक प्रोफेसर बीएन कॉलेज ने कहा- बोलना चांदी है तो मौन सोना है। सही ज्ञान की दृष्टि से आध्यात्मिक बने रहने के लिए मौन ही वह उपक्रम है जो भीतर से जोड़ता है मौन विचारों का हो। हम सभी सोचते हैं कि हम सही हैं यह साबित करने में हम अपनी सारी ऊर्जा खर्च कर देते हैं।
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा ने समागत अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा- मौन से माइंड तेजस्वी होता है महावीर स्वाध्याय भवन अध्यक्ष राजेंद्र चोरडिया ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। मंच संचालन मंडल मंत्री श्रीमती दीपिका मारू ने किया