बिजनेस सर्कल इंडिया की नई कार्यकारिणी घोषित
उदयपुर। भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया ने आगामी कार्यकाल 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस नए सत्र में संस्था ने विभिन्न शाखाओं के लिए अध्यक्षों का मनोनयन किया है, जिनमें बीसीआई चार्टर के लिए विप्लव कुमार जैन, बीसीआई चैप्टर 2 के लिए उमा प्रताप सिंह, बीसीआई युवा के लिए दिग्विजय रजक, बीसीआई उत्सव के लिए ऋतुराज खन्ना, बीसीआई एजुकेशन के लिए सीए राहुल बडाला, बीसीआई निर्माण के लिए उपेंद्र तातेड, बीसीआई जयपुर शाखा के लिए प्रीति सक्सैना, बीसीआई टूरिज्म के लिए यशवर्धन राणावत, बीसीआई निर्माण अहमदाबाद के लिए अनिल वैष्णव और बीसीआई अहमदाबाद रीजनल हेड के रूप में जसवंत चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस कार्यकाल में संस्था द्वारा प्रत्येक माह में दो बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें एक कार्यस्थल आधारित यानी वर्कप्लेस विजित होगी और दूसरी आधिकारिक बैठक शामिल होगी। इसके अतिरिक्त, सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों की एक सामूहिक बैठक भी आयोजित की जाएगी। संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया का उद्देश्य सदैव उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना और व्यवसायिक कौशल को बढ़ावा देना रहा है।
मुझे विश्वास है कि यह नई टीम संस्था को नई दिशा देगी और कार्यक्षमता के साथ आगे बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि बिजनेस सर्कल इंडिया ने पिछले कार्यकाल में विभिन्न नगरों में बिजनेस कॉनक्लेव, सम्मेलनों और प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से समाज में प्रेरणादायक भूमिका निभाई है। अब नई टीम के नेतृत्व में संस्था के उद्देश्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।