बांसवाड़ा,31 जनवरी/बांसवाडा जिले में कुपोषित बच्चांे को स्वस्थ बनाने के लिए जिला अस्पताल की टीमें लगातार प्रयास कर रही है। भर्ती बच्चों को हर दो घंटे में न्यूट्रीशन देकर स्वस्थ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की मेहनत व चिकित्सा विभाग के सहयोग से जिला बांसवाडा कुपोषित बच्चों के ईलाज में सकारात्मकता हासिल कर रहा है। बांसवाडा जिले के राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सा टीम की मेहनत रंग ला रही है।
इसीका नतीजा है कि छोटी सरवन ब्लॉक के खेरपाड़ा गांव की राजूडी पिता दिनेश अब स्वस्थ जिंदगी जी रहा है। 21 जनवरी को राजूडी के पूरे शरीर में सूजन था। जिसकी वजह से एमजी अस्पताल में लाए। यहां पर विशेषज्ञों की टीम ने उसे एमटीसी वार्ड में भर्ती कराया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राजूडी के पूरे शरीर में सूजन थी। उसका वजन 6 किलो 100 ग्राम सूजन सहित था। जबकि बच्चे का वास्तविक वजन 5 किलो 800 ग्राम था। 12 दिन तक एमजी की टीम उन्हांेने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ रंजना चरपोटा और वार्ड प्रभारी वीणा शर्मा की देखरेख में बच्चे को आहर दे रही है। बच्चे को हर दो घंटे में यानी दिन-रात में 12 बार पोषण दिया जा रहा है। अब राजूडी पूरी तरह से स्वस्थ है। वजन भी अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अभी 6 किलो 600 ग्राम वजन राजूडी का हो गया है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशपालसिंह ने बताया कि राजूडी की तरह ही मुड़ौसल निवासी लक्ष्मी पिता लक्ष्मण भी एमजी अस्पताल आए थे। लक्ष्मी महज दो वर्ष की है और पूरे शरीर में सूजन थी। कुपोषण के कारण कमजोर होने लगी थी। वहीं 5 दिन तक डायरिया का भी शिकार रही। उसे भी विशेषज्ञों की टीम ने एमटीसी वार्ड में भर्ती किया। लक्ष्मी 20 जनवरी से भर्ती है और अब सूजन नहीं है। एमटीसी की टीम हर दो घंटे में पोषण दे रही है। जिसकी वजह से लक्ष्मी का वजन भी 8 किलो से अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। अभी यहां पर 9 बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम कार्य रही है।
हर रोज 225 रूपए की सहायता दे रहा अस्पताल प्रशासन
खास बात यह है कि एमटीसी वार्ड में भर्ती बच्चों को हर दिन 225 रूपए की सहायता भी दी जा रही है। यह सहायता अस्पताल प्रशासन प्राप्त बजट में से दे रहा है। पीएमओ डॉ खुशपाल सिंह ने बताया कि भर्ती बच्चों की मां को यह राशि दी जा रही है। इस सहायता राशि का मकसद यही है कि बच्चा लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहता है, ऐसे में उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिले।
—000—
जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बांसवाडा, 31 जनवरी/ ला सडक सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को बांसवाडा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में समिति में रखे गये बिन्दुओं पर विस्तुत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बुनकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागवार दिये गये कार्यो को गंभीरता के साथ पूरा करें और इसमें किसी भी प्रकार की