सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ एवं विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दी आमजन को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं

कहा: “भारतीय संस्कृति, परंपरा और हिंदू रीति रिवाजों को अक्षुण्ण रखते हुए मनाएं पर्व”
राजसमंद। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने नवरात्रि के पावन पर्व पर राजसमंद जिले के समस्त निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां दुर्गा की उपासना करें और भारत को एक विकसित, समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा है कि ये नौ दिन मां दुर्गा के समस्त नौ रूपों का ध्यान करने के दिन हैं, ये मां दुर्गा की उपासना करने के दिन है, ये नौ दिन शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं। हम सभी को इन नौ दिनों में मां की उपासना करते हुए सभी प्रकार की बुराइयों, सामाजिक कुरीतियों आदि से मुक्त होकर एक अच्छे, जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने का संकल्प लेना चाहिए।
भारतीय संस्कृति के अनुसार ही मनाएं त्यौहार
उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार ही नवरात्रि के पावन पर्व को मनाएं क्योंकि नवरात्रि का पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, जिसे अक्षुण्ण रखना हमारी जिम्मेदारी है। नवरात्रि के दौरान गानों, नृत्य, गरबा आदि विभिन्न प्रकार के आयोजनों, कार्यक्रमों, गतिविधियों में भारतीय संस्कृति और गरिमा का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि त्यौहार की पवित्रता बनी रहे। भारतीय संस्कृति को संरक्षण प्रदान करना हम सभी का दायित्व है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!