सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के समक्ष रखा एनसीईआरटी पुस्तक में इतिहास से छेड़छाड़ का मुद्दा

गृह मंत्री श्री अमित शाह से राजसमंद सांसद श्रीमती मेवाड़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत व सांसद अनिल बलूनी की मुलाकात
एनसीईआरटी की पुस्तक में ऐतिहासिक तथ्यों और उत्तराखंड आपदा पर हुई चर्चा

नई दिल्ली. माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से सांसदों ने शिष्टाचार मुलाकात की और अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
राजसमंद से सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने गृह मंत्री श्री अमित शाह से भेंट कर एनसीईआरटी की इतिहास की पुस्तकों में प्रस्तुत किए गए तथ्यों पर बात की। साथ ही सांसद ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित जानकारी साझा की.
इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा गढ़वाल से सांसद श्री अनिल बलूनी ने भी श्री शाह से मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा, प्रभावित परिवारों की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति तथा केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!