सांसद मन्नालाल रावत ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम राणा सांगा रेल्वे स्टेशन करने की मांग की

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
उदयपुर। उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (एनजेडएम) का नाम राणा सांगा रेलवे स्टेशन रखने की मांग की है।
सांसद डॉ रावत ने पत्र में लिखा कि उपरोक्त ट्रेन संख्या 12963/64 (मेवाड़ एक्सप्रेस), जो उदयपुर (राजस्थान) से संचालित होकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (नई दिल्ली) तक जाती है। यह ट्रेन मेवाड़ को भारत की राजधानी से सीधे जोड़ने वाली एक मुख्य ट्रेन है। यह सर्वज्ञात है कि मेवाड़ की धरती भारत के इतिहास की सबसे वीर भूमि मानी जाती है और इस पावन भूमि के महान इतिहास पुरूष महाराणा सांगा आज भी राष्ट्र की अस्मिता एवं मातृभूमि के लिए दिये गये अतुल्य बलिदान के प्रतीक हैं। इस महानायक ने विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया और मातृभूमि की स्वाधीनता की रक्षा के लिए शरीर पर 80 घाव होने के बावजूद कई युद्ध लडे।
डॉ रावत ने पत्र में बताया कि वर्ष 2022-47 तक के अमृतकाल में भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने का आपने आह्वान किया है। इस क्रम में यह उपयुक्त होगा कि मेवाड़ पावन भूमि को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन (हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन) को राणा सांगा जैसे राष्ट्रवीर के नाम से जोड़ें, जो राष्ट्रप्रेम, साहस और आत्म बलिदान के प्रतीक हैं। डॉ रावत ने इस मांग पर सकारात्मक विचार करने का आग्रह करते हुए राजस्थान की जनता को सौगात देने का आग्रह किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!