उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज दुर्गापूरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला में सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने भी भाग लिया। निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान सहित 12 राज्यों में शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया को लेकर यह कार्यशाला हुई। इसमें राजस्थान में होने वाले मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों को एसआईआर के नियमों तथा संपादन के बारे में जानकारी दी गई, ताकि क्षेत्र में कोई पात्र मतदाता नहीं रह जाए तथा अपात्र मतदाता वोटर लिस्ट में नहीं जुडे।
कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी एवं अरुण चतुर्वेदी, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, संकेत गुप्ता, नाहर सिंह जोधा, कैलाश वर्मा, प्रसन्न चंद्र मेहता, श्रीमती अपूर्वा सिंह, अशोक सैनी, राजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीमती निमिषा गौड सहित राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक होगी।
एसआईआर को लेकर जयपुर में हुई कार्यशाला, सांसद मन्नालाल रावत भी शामिल हुए
