उदयपुर। उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत का संयुक्त व्यापार महासंघ खेरवाड़ा द्वारा 7 नवंबर शुक्रवार को नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
व्यापार महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल एवं संरक्षक पारस जैन ने बताया कि डॉक्टर रावत के अथक प्रयासों से खेरवाड़ा कस्बे की लंबे समय से चल रही मांग, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर एलिवेटेड रोड बनाने की थी, जो पूर्ण हुई। इस हेतु महासंघ द्वारा डॉक्टर रावत के नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया है। कलाल व जैन ने बताया कि 7 नवंबर को सायं 7 बजे नए बस स्टैंड परिसर में आयोजित एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी आदि अतिथियों की उपस्थिति में समारोह संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि खेरवाड़ा कस्बे के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर एलिवेटेड रोड बनाने की स्वीकृति हाल ही में 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी की गई है तथा इस हेतु 361 करोड़ की निविदा भी जारी हो चुकी है।
सांसद डॉक्टर रावत का 7 नवंबर को खेरवाड़ा में होगा नागरिक अभिनंदन
