उदयपुर। उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई रेल सेवा प्रारंभ करने पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार जताया है।
उदयपुर से चंडीगढ के लिए यह रेल सप्ताह में दो दिन चलेगी और इसी तरह चंडीगढ से उदयपुर के लिए भी दो दिन चलेगी। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव की मंजूरी के बाद इसका चार्ट जारी किया गया है। उदयपुर चंडीगढ़ ट्रेन 20989 दोपहर में 4.05 पर उदयपुर से रवाना होकर अगले दिन प्रातः 9.50 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11.20 पर रवाना होकर सुबह 5.30 पर उदयपुर पहुंचेगी। सांसद डॉ रावत ने इस नई रेल सेवा को लेकर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस नई रेल सेवा से उदयपुर के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उदयपुर से चंडीगढ नई रेल सेवा पर सांसद डॉ रावत ने रेल मंत्री का आभार जताया
