सांसद ने कलक्टर-एसपी से जिले की समस्याओं पर की चर्चा

राजसमन्द, 27 अगस्त। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने अपने कक्ष में जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री ममता गुप्ता के साथ जिले की विभिन्न समस्याओं एवं विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर सांसद ने आमजन की मूलभूत सुविधाओं, कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा उनके समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की आमजन से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रशासनिक कार्यवाही होनी चाहिए ताकि विकास कार्यों की गति तेज हो और लोगों को उसका सीधा लाभ मिले।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सांसद को जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, चल रहे प्रोजेक्ट्स तथा भविष्य की प्राथमिकताओं की जानकारी दी। वहीं, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!