फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र के लदानी में बुधवार को चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण किये।
सम्पर्क सड़क एन एच 162 से खेमपुर वाया माल का खेड़ा, लदानी स्कूल में चारदीवारी निर्माण कार्य, टीन शैड निर्माण कार्य, कक्षा -कक्ष निर्माण कार्य, लदानी बड़ला वाला बावजी के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु भवन निर्माण कार्य,
लदानी एवं माल का खेड़ा में शमशान विकास कार्य सहित एक ही दिन एक साथ ही आठ कार्यों का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, विशिष्ट अतिथि पुष्कर लाल तेली देहात जिलाध्यक्ष एवं कृष्ण गोपाल पालीवाल थे।
लदानी में लोकार्पण से पहले अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती के द्वीप प्रज्जवलन कर, माल्यार्पण पश्चात शुभारंभ किया गया। पारंपरिक वाद्ययंत्र ढ़ोल बजाते हुए, फूलों की वर्षा करते, जय कारे लगाते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
लोकार्पण में लदानी पीईईओ चेतना सांरगदेवोत, शारीरिक शिक्षक कुबेरसिंह कितावत, समाज सेवी डूंगरसिंह डूलावत लदानी के जनप्रतिनिधियों एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। संचालन शंकर लाल जाट ने किया। लोकार्पण के समय विधानसभा संयोजक रोशनलाल सुथार, मण्डल अध्यक्ष कैलाश गाडरी, हेमेन्द्र जाट, बादल देव सिंह,फतहनगर से गणपत लाल स्वर्णकार, रितु अग्रवाल सहित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, नागरिकों, महिलाओं, युवाओं ने भाग लिया।
चित्तौड़गढ़ सांसद खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सांसद एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। लदानी से अतिथियों का स्वागत कर्ताओं में कंकु गोस्वामी, माधव लाल गाडरी, गंगा राम अहीर, चुन्नी लाल गाडरी, बंशी अहीर, सत्य नारायण पालीवाल थे।
लदानी से उपस्थित लोगों में सज्जन सिंह डूलावत, ओम प्रकाश मीणा, चुन्नी लाल अहीर, सीता राम अहीर,किशन लाल अहीर , शिव पुरी गोस्वामी, गोकुल गमेती, शंकर गमेती सहित ग्रामवासी थे।
