राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट-गाइड महोत्सव 15 सितंबर से
जिला प्रशासन ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश
उदयपुर, 12 सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव 15 से 19 सितंबर 2025 तक मण्डल शिविर केंद्र उदयनिवास उदयपुर में आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सी ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव में राजस्थान प्रदेश के 9 जनजाति जिलों के करीब 600 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा उनके प्रभारी स्काउटर, गाइड्स सहभागिता करने का अनुमान है। पाण्डे ने बताया कि इस महोत्सव में आने वाले सभी स्काउट्स, गाइड्स,रोवर्स, रेंजर्स को व्यक्तिगत तथा टीम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों कैंप फायर, शिविर कला, जनजाति लोक देवता एवं झांकी प्रदर्शन, जनजाति फूड प्लाजा, जनजाति परम्परा कलाकारी एवं रंगोली, विलुप्त होती लोक कलाओं, लोक संस्कृति, जनजाति वाद्ययंत्र, पहनावा, खाद्यान्न, मिनरल्स तथा विश्व प्रसिद्ध गवरी के मंचन तथा स्थानीय जनजाति संस्कृति के प्रस्तुतीकरण के लिए मंच प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त संभागियों को उदयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाकर मेवाड़ के इतिहास से भी रुबरु कराया जाएगा।
बैठक में महोत्सव के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाओं यथा बिजली, पानी, लाइटिंग, चिकित्सा सुविधा, परिवहन, सुरक्षा आदि को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
बैठक में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता केसी मीणा, पीएचईडी एसई रविन्द्र जैन, सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया, परिवहन अधिकारी नितिन प्रकाश बोहरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।