मोहित मेनारिया बने मेनारिया समाज शहर अध्यक्ष

उदयपुर, 17 अगस्त। मेनारिया समाज उदयपुर शहर अध्यक्ष पद पर मोहित मेनारिया निर्वाचित हुए हैं। मेनारिया नवयुवक मंडल (शहर) उदयपुर के बैनर तले राव जी का हाटा स्थित समाज भवन में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर मोहित मेनारिया को रवि शंकर मेहता की तुलना में 107 मत अधिक प्राप्त हुए। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर दर्पण पानेरी एवं संगठन मंत्री पद पर दिलीप पानेरी निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर डॉ पंकज पानेरी, सचिव पद पर संजय पानेरी एवं सांस्कृतिक मंत्री पद पर प्रवीण पानेरी का पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं और युवा मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित मेनारिया एवं सचिव संजय पानेरी ने कहा कि समाज की एकता, सामाजिक सुधार एवं प्रगति की दिशा में सार्थक कार्य किए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!