कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी : विधायक ताराचंद जैन

कैट के ‘भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान’ पोस्टर का लोकार्पण किया
– स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने की बात कही

उदयपुर, 13 अगस्त। कैट उदयपुर चैप्टर एवं कैट वीमेन विंग उदयपुर की ओर से बुधवार को उदियापोल स्थित होटल गोरबंध में “भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान” पोस्टर लोकार्पण समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।
कैट उदयपुर चैप्टर के मुख्य संरक्षक एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज मनीष गलूंडिया तथा अध्यक्ष दिनेश चोरडिय़ा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति, यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष हंसराज चौधरी एवं यूडीए तहसीलदार सुरेश नाहर उपस्थित रहे। शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रुपये का मूल्य डॉलर के मुकाबले लगातार गिर रहा है, ऐसे में हम सभी को स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देनी होगी। उन्होंने कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि आज का प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए स्वर्णिम भविष्य लेकर आएगा।
कैट वुमन विंग उदयपुर की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि विशिष्ट अतिथि हंसराज चौधरी  ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिकता को अपनाते हुए भी हम स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा  कि किस प्रकार भारतीय ऑनलाइन प्रक्रिया में भी स्थानीय विक्रेताओं को जोड़ा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि सुरेश नाहर ने कैट की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग की बात की।
कैट विमेन विंग अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह मुहिम और प्रभावी होगी, क्योंकि आधी आबादी का योगदान देश की आर्थिक प्रगति में निर्णायक भूमिका निभाता है। साथी उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही इसके लिए विशाल जन जागरण भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा और पूरे उदयपुर में सभी दुकानों पर इसके स्टीकर अभियान चलाया जाएगा जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता वंदन और वंदे मातरम से हुआ।  मुख्य संरक्षक मनीष गलूंडिया ने कैट के उद्देश्यों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैट व्यापारियों के हित में सरकारी नीतियों को सरल तरीके से पहुंचाने, टैक्स प्रक्रिया को आसान बनाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में सदैव अग्रणी रहा है। अध्यक्ष दिनेश चोरडिय़ा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि कैट शीघ्र ही एक भव्य बिजनेस एक्सपो आयोजित करने जा रहा है, जिससे उदयपुर के व्यापारियों  के लिए बी टू बी एवं बी टू सी प्रक्रिया होगी।
कार्यक्रम का संचालन कैट उदयपुर चैप्टर के महामंत्री महेंद्र तलेसरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विमेन विंग की सचिव डॉ. सोनू जैन ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!