भीलवाड़ा को ‘ईको सिटी’ बनाने के लिए विधायक ने सुझाए 13 अहम कदम, मंत्री को लिखा पत्र

भीलवाड़ा 28 अगस्त। शहर विधायक अशोक कुमार कोठारी ने राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखकर ‘क्लीन एंड ग्रीन-ईको सिटी’ की गाइडलाइन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। राजस्थान के हरित बजट 2025-26 में घोषित इस योजना के तहत भीलवाड़ा समेत 16 शहरों को अगले तीन वर्षों में विकसित किया जाना है। कोठारी ने अपने पत्र में कहा है कि शहरों के विकास के लिए मास्टर और जोनल प्लान का पालन सुनिश्चित किया जाए, प्रमुख मार्गों को चौड़ा कर अतिक्रमण मुक्त किया जाए और उन्हें ‘नो वेंडर जोन’ घोषित किया जाए। विधायक ने हरित बजट की परिकल्पना को साकार करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पार्कों का रखरखाव स्थानीय संस्थाओं को सौंपने का सुझाव दिया। उन्होंने ‘वाटर प्लस’ और ‘पावर प्लस’ शहरों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि वर्षा जल संचयन के लिए वाटर रिचार्ज पॉइंट बनाए जाएं और सभी सरकारी-अर्धसरकारी भवनों में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने शहरों में गंभीर समस्या बन चुके अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के लिए स्पष्ट निर्देश बनाने, वेंडर और नॉन-वेंडर जोन को परिभाषित करने और पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए सड़कों पर स्पष्ट पार्किंग लाइनें बनाने का सुझाव दिया। कोठारी ने शहरों की ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने, रोड का लेवल ऊपर न हो, इसके लिए ‘मिल एंड फिल सर्कुलर’ का पालन करने और रोड निर्माण के समय ही विभिन्न विभागों (जैसे जलदाय, विद्युत, सीवरेज) के लिए केबल ट्रेंच बनाने का सुझाव दिया ताकि बार-बार सड़कों को खोदना न पड़े। उन्होंने कचरा प्रबंधन के लिए जनसंख्या के हिसाब से कंपोजिट और कंप्रेस्ड डंप यार्ड बनाने और कचरा परिशोधन यूनिट स्थापित करने की बात कही, ताकि कचरे का उपयोग खाद और ऊर्जा के रूप में किया जा सके। विधायक ने सीवरेज के पानी को ट्रीट कर दोबारा इस्तेमाल करने, भीलवाड़ा की तरह इसे बेचकर आय अर्जित करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाने, कुछ क्षेत्रों को ‘साइकिल जोन’ घोषित करने और स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बिजली के तारों को भूमिगत करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन सुझावों को गाइडलाइन में शामिल कर भीलवाड़ा सहित सभी घोषित शहरों को प्रभावी तरीके से विकसित किया जा सकेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!