विधायक मेवाड़ ने दो वर्षों से बंद पड़ी व्यायामशाला का ताला खोलने के दिए निर्देश

विकास अधिकारी के स्तर पर लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध जांच शुरू

नाथद्वारा 28 अप्रैल। विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में राजकोष से होने वाले जनहित कार्य समय पर लोगों तक पहुंचे, इसके लिए विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।
विधायक मेवाड़ के संज्ञान में आया कि पंचायत समिति खमनोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोलेला के गाँव भगत तलाई में व्यायामशाला का निर्माण करवाया गया था। व्यायामशाला दो वर्षों से बन कर तैयार है लेकिन अब तक इसे आमजन के लिए नहीं खोला गया है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं।
प्रकरण संज्ञान में आते ही विधायक ने विकास अधिकारी खमनोर को त्वरित प्रभाव से जांच और कार्यवाही करते हुए व्यायामशाला आमजन के लिए खोलने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारी द्वारा ताला खोलने के लिए टीम मौके पर भेजी गई। विकास अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अनुपस्थित थी और पाया गया कि इस नवीन भवन की चाबियाँ भी उन्ही के पास थी। इस पर स्थानीय मोतबीरों की मौजूदगी में मौका पर्चा रिपोर्ट बनाई गई जिसके आधार पर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
विधायक मेवाड़ ने निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों को लेकर कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने खमनोर मण्डल अध्यक्ष मदन सिंह परमार सहित समस्त कार्यकर्ताओं से कहा है कि अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को देखते रहें और जहां भी कमी दिखाई दे तुरंत अवगत करें ताकि विधानसभा क्षेत्र में जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारा जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!