-आज मध्यरात्रि तक दे सकेंगे प्रभावित जिले का विकल्प
उदयपुर। राज्य के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा विभाग में पूर्व से कार्यरत कार्मिकों के पदस्थापन के लिए आयोजित परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने वाले शिक्षकों के लिए हाल ही नए गठित हुए जिले का विकल्प भरने एक मौका दिया गया है। ऐसे शिक्षक सोमवार रात तक अपना विकल्प पेश कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक काना राम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित लिखित परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित करने वाले ऐसे शिक्षक (प्राचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल-प्रथम व द्वितीय) जिनका पूर्व आवेदित जिला प्रभावित हुआ है। ऐसे शिक्षक केवल पूर्व आवेदित जिले से प्रभावित जिले के लिए अपना विकल्प दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि संबंधित शिक्षक इसके लिए अपना विकल्प शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं भरता है तो उसे पूर्व आवेदित जिले के पुनर्गठन से प्रभावित उस पूर्व जिले से संबंधित किसी भी जिलों में लगाए जाने के लिए शिक्षक की सहमति मानते हुए पदस्थापन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित शिक्षक 11 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक अपना विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे।
न्यूनतम प्राप्तांक शिक्षकों को मिला नए जिले के विकल्प का विकल्प
