(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा की ओर से कपड़े की थैली मेरी सहेली अभियान के तहत सुलई गांव में 25 परिवारों को प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए कपड़े की थैली का उपयोग करने का संदेश देते हुए कपड़े की थैलियां वितरित की गई। साथ ही गांववासियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक की थैली एवं अन्य प्लास्टिक के समान का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा की ओर से इस अभियान के तहत क्षेत्र में 1000 कपड़े की थैलियां वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत अभी तक उपखण्ड क्षेत्र में 800 से अधिक लोगों को कपड़े की थैलियां वितरित की जा चुकी हैं। साथ ही हृदयाघात की स्थिति में तत्काल राहत प्रदान करने वाले जीवन रक्षक कीट भी वितरण किए गए। सचिव जितेंद्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक दिनेश जैन, अध्यक्ष मुकेश कलाल,उपाध्यक्ष पुष्कर जैन, कोषाध्यक्ष अल्पेश जैन, सह सचिव दिलीप जैन, पूर्व सचिव कमल प्रकाश,अनिल व्यास,अर्जुन लाल लोहार, किशोर दवे, श्यामसुंदर सुथार, आकार कॉलेज की उप प्राचार्य भावना मेघवाल, रमेश चंद्र, संजय, सोनल आदि उपस्थित रहे।
एमआई द्वारा कपड़े की थैलियां एवं जीवन रक्षक कीट वितरित
