उदयपुर. लेकसिटी की प्रसिद्ध रनिंग कम्युनिटी ‘मेवाड़ी रनर्स’ ने 9वीं अदाणी अहमदाबाद मैराथन में शानदार प्रदर्शन कर मेवाड़ का नाम ऊंचा किया। ग्रुप के 16 धावकों ने फुल मैराथन, हाफ मैराथन और अन्य कैटेगरी में हिस्सा लिया और सभी ने निर्धारित दूरी सफलतापूर्वक पूरी कर फिनिशर मेडल हासिल किया। राहुल रांका ने फुल मैराथन (42.195 किमी) मात्र 3 घंटे 22 मिनट 31 सेकंड में पूरा कर सब-3:30 का दुर्लभ लक्ष्य हासिल किया।
उत्कर्ष जोशी ने हाफ मैराथन (21.1 किमी) को 1 घंटा 30 मिनट 38 सेकंड में पूरा करते हुए सब-1:30 क्लब में जगह बनाई।
जितेन्द्र सेन ने 10 किलोमीटर (वास्तविक टाइमिंग 5 किमी कैटेगरी में ली गई) को 20 मिनट 19 सेकंड में पूरा किया और 4:04 मिनट/किमी की शानदार पेस के साथ फिनिश किया।
ये धावक भी बने फिनिशर
ग्रुप के संस्थापक शक्ति सिंह दुलावत सहित रिषभ जैन, प्रकाश माली, हेमंत कुमार चौधरी, राहुल रोत, मीत, जितेन्द्र यादव, पवन पुजारी, छगन माली, इंजी. राहुल मीणा, शब्बीर हुसैन कनोरवाला और डॉ. विपिन मीणा ने भी अपनी-अपनी कैटेगरी में दौड़ पूरी की।
