उदयपुर 5 दिसंबर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देशानुसार में जयसमंद वन्यजीव अभ्यारण्य में जिप्सी सफारी हेतु वाहनों के पंजिकरण एंव दर निर्धारण हेतु स्थानीय स्टेक होल्डर्स के साथ सीसीएफ वन्यजीव की अध्यक्षता में 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, वन भवन, उदयपुर में एक बैठक का आयोजन रखा गया है। डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स कल इस बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
जयसमंद वन्यजीव अभ्यारण्य में जिप्सी सफारी के लिए वाहनों के पंजीयन एवं दर निर्धारण की बैठक 8 को
