देहात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नेताओं की बैठक 6 को

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में ‘वोट चोरी’ रोकने के महाअभियान एवं “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर दिल्ली में 14 दिसंबर को प्रस्तावित महारैली को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं की बैठक 06 दिसंबर को आयोजित होगी।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदभार ग्रहण के दूसरे दिन ही सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने आकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधायक प्रत्याशियों से विशेष गहन पुनरीक्षण पर विधानसभा क्षेत्र में बीएलए द्वारा किए जाने वाले कार्य की समीक्षा करी। साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में ‘वोट चोरी’ रोकने के महाअभियान एवं “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर दिल्ली में प्रस्तावित महारैली की तैयारी पर चर्चा करते हुए 06 दिसंबर को उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक रखी गई है। साथ ही मीणा ने यह भी बताया कि वे उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 11 से 02 बजे तक कार्यालय में बैठकर जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर संवाद करेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!