डूंगरपुर, 19 मार्च । महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी अपराधिक प्रकरणों के शीघ्र एवं सफल निस्तारण विचार विमर्श हेतु 25 मार्च 2025 को सायं 04.30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में महिला अत्याचार समिति की बैठक नियत की गई हैं।बैठक संबंधी सूचना एवं गत बैठक की पालना प्रतिवेदन 24 मार्च 2025 से पूर्व प्रस्तुत करें एवं बैठक में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
डूंगरपुर:महिला अत्याचार संबंधी अपराधों के निस्तारण संबंधी बैठक 25 मार्च को
