खेलकूद, गाना-बजाना के साथ जागरूकता का संदेश भी
भीलवाड़ा, 19 अगस्त। भीलवाड़ा स्थित राजमाता विजयराजे सिंधियां मेडिकल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पिनाका 4.0 में मौजमस्ती के साथ ही सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां भी हो रही हैं। इसमें मेडिकल स्टूडेंट्स उत्साह से भाग ले रहे हैं।
प्राचार्य डॉ पवन कुमार ने बताया कि पिनाका- 4.0 के शुक्रवार को रंगारंग शुभारंभ के बाद शनिवार को दूसरे दिन फ़ूड विथआउट फ्रेम्स, मेहंदी, आरवीआरएस गोट टेलेंट जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही क्रिकेट और फुटबॉल खेल स्पर्धाएं भी हुई।
सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ पवन बंसल ने ब्रेस्ट कैन्सर के पूर्व लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागाध्यक्ष तथा मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम
कल्चरल कमेटी अध्यक्ष अरुण पंचारिया ने बताया कि फूड विथआउट फ्रेम्स में प्रथम लक्षिता बंसल एंड ग्रुप, द्वितीय पूर्वांशी राणावत एंड ग्रुप व तृतीय पायल मीणा एंड ग्रुप रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सृष्टि नागर व कश्ती माहेश्वरी, द्वितीय रौनक यादव व जानू शर्मा तथा गरिमा जीनगर व कंचन और तृतीय अवनी पोरवाल व सिमरन रही। स्पेशल इवेंट में अनुष्का व अभिनव अव्वल रहे।
खेल कमेटी अध्यक्ष डॉ विपुल चौधरी ने बताया कि क्रिकेट में बेच 20 और फुटबॉल में बेच 21 विजयी रहे।
पिनाका 4.0 के दूसरे दिन मेडिकल स्टूडेंट्स ने दिखाया हूनर
