जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
राजसमंद, 11 नवम्बर । राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमो में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जरूरी है कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रतिदिन इनको लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनीयों एवं डेटा एन्ट्री ऑपरेटर से संवाद करें तथा नियमित मोनिटरिंग करें। यह निर्देश जिला कलक्टर अरुण कुमार हसींजा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये।
उन्होंने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लेगशीप योजना लाडो प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय गैर संचारी रोगो की रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय टी.बी उन्मुलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लॉकवार विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देशित किया की चिकित्सा अधिकार प्रभारी अपने कार्य की प्राथमिकता में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो के प्रबंधन को शामिल करें। उन्होंने राजसमंद एवं नाथद्वारा शहरी क्षैत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं की नियमित समीक्षा करने तथा प्रति सप्ताह बैठक करके संस्थागत प्रसव को ट्रेक करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय टी.बी उन्मुलन कार्यक्रम के तहत टी.बी रोगियों के बैंक खातो को तत्काल वेलिडेट किया जाये जिससे पात्र रोगी को सहायता राशि मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यो को तत्काल पोर्टल पर इन्द्राज करवाने के लिये निर्देशित किया जिससे वस्तुस्थिती की समीक्षा की जा सके।
बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने चिकित्सा संस्थानो के सघन निरीक्षण अभियान के तहत शत प्रतिशत निरीक्षण कर ऑनलाईन पोर्टल पर इन्द्राज करने, एम्बूलेंस इन्सपेक्शन शतप्रतिशत करके ऑनलाईन करने तथा एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के तहत संस्थान में आने वाले सड़क दुर्घटना के मामलो को ऑनलाईन करने के लिये निर्देशित किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने आगामी पल्स पोलियो अभियान एवं सांस अभियान के प्रभावी संचालन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ महेन्द्र खंगारोत ने परिवार कल्याण को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा योग्य दम्पत्ति सर्वे को लेकर विस्तार से दिशा निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।
राजसमंद : फ्लेगशीप योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो की प्रतिदिन समीक्षा करें चिकित्सा अधिकारी – जिला कलक्टर
