प्रताप गौरव केन्द्र में 15 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
-होंगी कई प्रतियोगिताएं
उदयपुर, 10 अगस्त। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में 15 से 17 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 16 अगस्त को शाम 7 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता होगी। मटकी फोड़ने वाली विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति, उदयपुर के अंतर्गत संचालित प्रताप गौरव केन्द्र “राष्ट्रीय तीर्थ” में आगामी 15 से 17 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह तीन दिवसीय आयोजन केन्द्र के भक्तिधाम परिसर में होगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से जुड़े विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम संयोजक शंभू गमेती ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 15 अगस्त को सायंकाल 7 बजे नाव मनोरथ से होगी। इसमें रासलीला मंचन और भजन संध्या भी होगी। अगले दिन 16 अगस्त को प्रातः 7 बजे पञ्चामृत अभिषेक किया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का भक्तों द्वारा विधिवत अभिषेक किया जाएगा तथा अभिषेक उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा।
सह संयोजक भूपेश पंचाली ने बताया कि 16 अगस्त को ही दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक झांकी प्रतियोगिता होगी, जिसमें स्थानीय विद्यालयों व संस्थाओं द्वारा श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं को सजीव झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दिन, रात्रि 7 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें युवाओं की टीम भाग लेंगी और बालकृष्ण की माखन चोरी लीला का जीवंत रूपांकन करेंगी। विजेता को 51 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
सह संयोजक वी.के. सिंह ने बताया कि महोत्सव का अंतिम दिन 17 अगस्त को वेशभूषा प्रतियोगिता के रूप में मनाया जाएगा। प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से होगी। इसमें बालक व बालिकाएं व उनकी माताएं श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, यशोदा आदि की वेशभूषा में भाग ले सकेंगे।
मटकी फोड़ने वाली टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार
