उदयपुर: पर्यटन मंथन में गूंजा ‘ऑल ईयर टूरिज्म’ का मंत्र, राजस्थान के प्रमुख पर्यटन संगठनों ने साझा किया विजन

उदयपुर। झीलों की नगरी में उदयपुर होटल एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को राजस्थान पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से ‘पर्यटन मंथन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उदयपुर के साथ-साथ जयपुर और पुष्कर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत कर प्रदेश के पर्यटन ढांचे को सुदृढ़ करने पर विस्तार से चर्चा की। मंथन के दौरान विशेषज्ञों ने इस बात पर खुशी जताई कि राजस्थान अब एक प्रमुख ‘वेडिंग डेस्टिनेशन’ के रूप में स्थापित हो चुका है, जिससे यहाँ पूरे साल पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। चर्चा में यह बिंदु प्रमुखता से उठा कि अक्टूबर से मार्च के पीक सीजन के अलावा, ऑफ-सीजन में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस सरकारी नीतियों और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है। वक्ताओं ने सुझाव दिया कि ‘ट्रेवल मार्ट’ की सफलता को देखते हुए राजस्थान के प्रत्येक शहर में इसका आयोजन होना चाहिए।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमें डोमेस्टिक टूरिज्म के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पर्यटकों के औसत ठहराव को बढ़ाकर 3 नाइट करने का लक्ष्य रखना चाहिए। वक्ताओं ने विशेष रूप से उदयपुर संभाग में ‘धार्मिक सर्किट’ बनाने और उसे विकसित करने पर जोर दिया, ताकि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से नई संभावनाओं को तलाशा जा सके। वक्ताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि सभी होटल व्यवसायियों और सरकार को एक मंच पर आकर झीलों की स्वच्छता, नई साइट्स के विकास और ऑफ-सीजन में लाइव कार्यक्रमों जैसे काइट फेस्टिवल और सांस्कृतिक उत्सव पर ध्यान देना होगा।

इसके साथ ही, बैठक में बजट और मिडिल क्लास होटलों के स्टाफ के कौशल विकास और बॉडी लैंग्वेज में सुधार लाने पर भी बल दिया गया। उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने के लिए हेरिटेज वॉक, गणगौर घाट पर महा-आरती की शुरुआत, टेंपल ट्रेन और होली फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों को और अधिक भव्य बनाने का संकल्प लिया गया। अंत में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में माना कि आपसी सहयोग और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से राजस्थान को विश्व का नंबर वन ‘ऑल-वेदर डेस्टिनेशन’ बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम का समन्वय श्रद्धा गट्टानी एवं पुनीत गलुनडिया ने किया। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ राजस्थान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र लुनिवाल व सचिव राहुल अग्रवाल, यूसीसीआई अध्यक्ष मनीष गलुनडिया, पुष्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण प्रताप सिंह, आरटीएफ से कमल शाह, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन अध्यक्ष नरपत सिंह एवं सचिव आनंद सिंह, यूनाइटेड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष यू.बी. श्रीवास्तव, उदयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शनदेव सिंह कारोही, होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष यशवर्धन सिंह राणावत, सचिव उषा शर्मा, कोषाध्यक्ष जोय सुवालका, मुकेश माधवानी, महेंद्र सुवालका, विकास पोरवाल और निखिल दोषी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!