जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन
विजेता टीमों को किया पुरस्कृत, राज्य स्तर पर करेंगी प्रतिनिधित्व
उदयपुर, 6 सितंबर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत यहां गांधी ग्राउण्ड में चल रही 6 दिवसीय जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। अतिथियों ने विभिन्न खेलों की विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और मुख्य नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह बुधवार सुबह गांधी ग्राउण्ड स्थित भण्डारी दर्शक दीर्घा में आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओपी बुनकर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम के आतिथ्य में हुआ। जनजाति सलाहकार समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, समाजसेवी अजयसिंह पहल नवलसिंह चूण्डावत, पार्षद गिरीश भारती, हर्षवर्द्धनसिंह केलावत, रियाज हुसैन, देवकिशन रामानुज, हिदायतुल्लाह, रविन्द्रपाल कप्पू, विनोद जैन, मदन बाबरवाल व जगदीश अहारी भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे।
प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी आशा मांडावत, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन व क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष रोहित पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने ग्राम, ब्लॉक व जिला स्तर पर हुई खेल स्पर्धाओं में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के जोश व उत्साह और खेल भावना की सराहना की। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियां से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल और खेल भावना दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व आचरण के माध्यम से उदयपुर को गौरवान्वित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरूष वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का भी अभिनंदन किया।
यह रहे परिणाम
जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के महिला वर्ग में बॉस्केटबॉल में कलस्टर 66 विजेता व कलस्टर नंबर 85 उपविजेता रहा। कबड्डी में गिर्वा प्रथम व मावली द्वितीय, खो-खो में मावली प्रथम व नयागांव द्वितीय, वॉलीबाल में गिर्वा प्रथम व भीण्डर द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट में प्रथम गिर्वा व द्वितीय खेरवाड़ा, फुटबॉल में मावली प्रथम व गिर्वा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में राजू माली प्रथम व कुसुम राजपूत द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में उन्नति पालीवाल प्रथम व सोनू ननोमा द्वितीय तथा 400 मीटर दौड़ में रविना धारिया प्रथम व काजल जोशी द्वितीय रही।
इसी प्रकार पुरूष वर्ग वॉलीबाल में बड़गांव प्रथम व गिर्वा द्वितीय, शुटिंग बॉल में मावली प्रथम व कुराबड़ द्वितीय, बास्केटबॉल में कलस्टर 74 प्रथम व कलस्टर 85 द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट में कलस्टर 81 प्रथम व कलस्टर ऋषभदेवी (632) द्वितीय रहा। कबड्डी में मावली प्रथम व गिर्वा द्वितीय, फुटबॉल में कलस्टर 67 प्रथम व कलस्टर 74 द्वितीय रहा। 100 मीटर दौड़ में रौनक त्रिपाठी प्रथम व मनीष मेनारिया द्वितीय, 200 मीटर में रौनक त्रिपाठी प्रथम व बलवीर मीणा द्वितीय तथा 400 मीटर दौड़ में खुशवीरसिंह प्रथम व ओमप्रकाश द्वितीय रहे।
खेल और खेल भावना दोनों में उदयपुर को करें गौरवान्वित
