खेलगांव को मॉडल बनाएं, व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर रहें –कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने खेल गाँव के विकास को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

उदयपुर 10 दिसंबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने महाराणा प्रताप खेलगाँव के विकास को लेकर खेल विभाग के अधिकारियों और प्रशिक्षकों की बैठक लेकर समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने खेल गाँव में विद्युत सप्लाई, साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, रखरखाव आदि को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि खेल गाँव की व्यवस्थाओं में कोई कोताही नहीं रहनी चाहिए और सभी अधिकारी इसके लिए अपने-अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करें। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि खेल गाँव में यूआईटी द्वारा निर्माण कार्य में मेंटेनेंस टेंडर शीघ्र निकाले जा रहे हैं जिसमें साफ-सफाई, रखरखाव संबंधित कार्य होंगे। बैठक में कलेक्टर द्वारा की व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर गंभीर रहने के निर्देश जिला खेल अधिकारी और प्रशिक्षकों को दिए। कलेक्टर ने खेल गांव को एक मॉडल के रूप में स्थापित करने हेतु अपने सुझाव व्यक्त किए। बैठक में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक, ऑल वेदर स्विमिंग पूल, मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम में एसी सिस्टम स्थापना आदि को लेकर कलेक्टर ने दिशा-निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!