प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को कस्बे में पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के तहसील रोड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं सदर बाजार स्थित नेमिनाथ जैन मंदिर से प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। बैंड बाजे की धुन पर महिला दल के उद्घोष के साथ जैन धर्म एवं भगवान महावीर के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी में सैकड़ो जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। प्रातः कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नेमीनाथ जैन मंदिर, आदिनाथ जिनालय स्वास्तिक कॉलोनी एवं महावीर कॉलोनी स्थित शांतिनाथ जिनालय में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर पंचामृत अभिषेक एवं विशेष शांति धारा की गई।
शाम को शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी एवं महामंत्री भूपेंद्र जैन के नेतृत्व में एवं नेमीनाथ जैन मंदिर से अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया एवं मंत्री पंकज शाह के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज के अनुयायियों द्वारा बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते पूरे कस्बे को जैन धर्म एवं भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। शोभा यात्रा के दौरान महावीर भगवान से संबंधित विभिन्न झांकियां सजाई गई। युवा परिषद के अध्यक्ष प्रतीक कोठारी एवं महामंत्री कार्तिक गांगावत के संयोजन में शोभा यात्रा का मार्ग तहसील रोड, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री बाजार , मोचीवाड़ा, सदर बाजार एवं आजाद चौक रहा। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड के निर्देशन में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। शोभा यात्रा के समापन पर स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। देर शाम भगवान महावीर की महाआरती की गई। शोभा यात्रा में सकल दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी,सदस्य, युवा परिषद सदस्य, महिला मंडल सदस्य सहित सैकड़ो समाजजन उपस्थित रहे।
महावीर जयंती पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
