– पूरे वर्ष वृहद रूप से सेवा कार्य करने का लिया संकल्प
उदयपुर, 24 जून। महावीर इंटरनेशनल केंद्र के स्वर्ण जयंती वर्ष का आगाज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। समारोह की थीम दोस्ती से सेवा की ओर पर केन्द्रित रही।
महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़ ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और राजसमंद आदि के 42 केन्द्रों के लगभग 500 वीर-वीराओं ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में पावर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी संस्थाओं द्वारा किये गये सेवा कार्यों की जानकारी सदन के समक्ष रखी गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन एवं पर्यावरण निदेशक रविन्द्र जैन ने वर्चुअल उद्बोधन प्रदान किया। उदयपुर जोन के अध्यक्ष आशीष जैन व सचिव विश्वास वागरेचा द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, वहीं गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सुनील गांग एवं रविन्द्र सुराणा ने केंद्रों द्वारा किए गए स्थाई सेवा कार्यों की जानकारी दी। समारोह में कपिल पालीवाल की टीम ने सुरीले गीतों से शाम सजाई। गगन तलेसरा एवं टीम द्वारा आकर्षक नृत्य एवं लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर विधायक ताराचंद जैन एवं ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा मौजूद थे, वहीं पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राज लोढ़ा, पुलिस महानिदेशक प्रसन्न खमेसरा, ट्रस्टी बी.एल. खमेसरा एवं आर.के. जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। राठौड़ ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल संस्था सेवा और समर्पण के लिए प्रतिबद्ध है जिसकी भारत में 350 शाखाएं, 11 रीजन और 30 जोन के साथ ही 15 हजार परिवार वर्तमान में अनेक सेवा प्रकल्पों से जुड़े हैं तथा इसका मुख्य उद्धेश्य सबकी सेवा सबको प्यार है। इस अवसर पर पूरे वर्ष सेवा कार्य वृहद रूप से करने का संकल्प किया गया। मीडिया प्रभारी प्रकाश तलेसरा ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह में अपैक्स स्तर पर 7 जुलाई को गोल्डन जुबली समारोह नई दिल्ली के मानेक शॉ सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के मुख्यातिथ्य में होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हंसा हिंगड़ एवं विश्वास वागरेचा ने किया। कार्यक्रम में पर्यावरण की रक्षा के लिए जन जागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
महावीर इंटरनेशनल स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज
