बांसवाड़ा : *हरिनाम संकीर्तन में महामंत्र हरे रामा हरे कृष्ण की गूंज*

सत्संग संकीर्तन भजन ओर आरती विधान रतलाम रोड पर सम्पन्न
बांसवाड़ा।  सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा द्वारा सत्संग संकीर्तन भजन ओर आरती विधान रतलाम रोड स्थित विभिन्न स्थानों पर हुआ।
प्रारम्भ में कृष्ण भावनामृत भक्ति साधना सत्संग की शुरुआत बृज मोहन दास प्रभु की अगुवाई ओर अभिनंदन निमाई,अभय गौरांग दास,विश्व आत्मा वरुण, सहित अन्य साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं के साथ  मनोयोग और श्रद्धा के साथ विभिन्न मोहल्लों में किया गया।
इस अवसर पर समारोह में चंद्रकांता माताजी, रचना व्यास मानस,अजय, रौनक, कुशल चैतन्य,डिम्पल ,सुनील, सुरेश,रेखा मूंदड़ा,कुंज बिहारी ,
वेदान्ग़,उत्सव, वर्धित,हरि प्रसाद,
नैमिष ,निखिल ,नीरज पाठक, अचिंत्य दृष्टि,कृपाली भट्ट , शैलेंद्र सराफ, कुशल, दक्षा ,रौनक
सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संकीर्तन भजन में भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!