भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के लिए भगवान बोहरा गणेश जी को नुता गया

उदयपुर,5 जून,श्री भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा 27 जून को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में बोहरा गणेश जी महाराज को निमंत्रण देने हेतु धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना, रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली के नेतृत्व में एक दल बोहरा गणेश जी मंदिर में जाकर भगवान गणेश जी को माला,पुष्प, अगरबत्ती, पीले चावल एवं प्रसाद को अर्पित कर भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में पधारने का निमंत्रण दिया गया

 समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी कि निकलने वाली विशाल रथ यात्रा 27 जून को दोपहर 3:00 बजे जगदीश चौक से निकलेगी जिसमें महिलाओं द्वारा सिर पर कलश,भगवान कृष्ण से संबंधित विभिन्न मनमोहक झांकियां उदयपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र की भजन मंडलीयाँ सैकड़ो की तादाद में उपस्थित भक्तजन चांदी के रथ को खींचते हुए चलेंगे,
 भगवान जगन्नाथ स्वामी स्वयं भक्तों को रथ में सवार होकर दर्शन देने हेतु शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः जगदीश चौक रात 11:00 बजे पहुंचेंगे, मार्ग में जगह-जगह पर विभिन्न समाजों के मंदिरों की ओर से रथ यात्रा में सवार प्रभु जगन्नाथ स्वामी लक्ष्मी जी एवं दानी राज जी की आरती की जाएगी माला एवं श्रीफल भेंट कीए जायँगे.
 बोहरा गणेश जी मंदिर में रथ समिति द्वारा उदयपुर के जगदीश चौक मे 25 जून को कराई जाने वाली भजन संध्या के बैनर का विमोचन राजस्थान सरकार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, प्रोफेसर बी आर चौधरी पूर्व कुलपति, घनश्याम चावला, दिनेश मकवाना,राजेंद्र श्रीमाली, प्रेम दास वैष्णव ,राजेंद्र सेन कृष्णकांत बोहरा, प्रभाष सुखवाल, कार्तिक, नीरज प्रशांत द्वारा किया गया.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!