रैली से दिया लोक अदालत का सन्देश

भीलवाड़ा, 04 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष, श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा न्यायालयों में लंबित चल रहे मुकदमों को आपसी राजीनामे से निस्तारण करने बाबत् आम जन को जागरूक करने के लिए महेश पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के माध्यम से एक रैली का आयोजन किया गया ।

रैली को अपर सेशन न्यायाधीश सचिव, श्री राजपाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि रैली का ऊद्धेश्य आमजन को लोक अदालत के लाभों की जानकारी देने का रहा। आम लोगों को रैली के माध्यम से यह संन्देश दिया गया कि न्यायालयों में चल रहे मुकदमों को निस्तारित करने के लिए आमजन का समय व धन बहुत अधिक लगता है लेकिन लोक अदालत में दोनों पक्षकारों का धन व समय तो बचता ही है साथ ही आपस में वैमनस्य की भावना भी नहीं रह जाती है। इससे आमजन को बहुत राहत मिलती है और न्यायालयों का समय भी बच जाता है जिससे न्यायालयों में गंभीर मामलों को निस्तारण करने का भी पर्याप्त समय मिल पाता है।

रैली कृषि मण्डी चैराहा, रोडवेज बस स्टेण्ड एवं विभिन्न मार्गो से होते हुई गुजरी। रैली के कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कचोलियां भी उपस्थित थे उन्होने बताया कि लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जिससे लोगों में मुकदमें निस्तारित होने पर भी आपसी भाईचारा बना रहता है जिसमें किसी भी पक्ष की न तो हार होती है न ही जीत। कार्यक्रम में महेश पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती हरविन्दर सिंह भी उपस्थित थे । रैली में विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

रीको के नये औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुरा-समेलिया में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन की ई-लॉटरी का सफल आयोजन

भीलवाड़ा, 4 फरवरी। जिले में रीको द्वारा नये औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुरा-समेलिया तहसील शाहपुरा में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए राजस्थान के मूल निवासियों हेतू सीधे औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन हेतू ई-लॉटरी को दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक पंचायत समिति भवनहॉल, तहसील शाहपुरा, में ऑनलाईन खोली गई एवं सफल आवेदको को ई-लॉटरी प्रक्रिया के अन्तर्गत तुरन्त मैसेज के माध्यम से सूचना प्राप्त हो गई। जिसमें कुछ आवेदक मौके पर भी उपस्थित थे।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, निशान्त कुमावत ने बताया कि उक्त ई-लॉटरी में कमेटी के सदस्य एवं रीको के वरि. उपमहाप्रबंधक श्री एस0 के0 गुप्ता, नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहें।

इसके अतिरिक्त ई-लॉटरी के दौरान 150 आवेदक व उनके प्रतिनिधी एवं औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधी उपस्थित रहें। ई-लॉटरी में कुल 50 औद्योगिक भूखण्डों की लॉटरी निकाली गई जिसमें 41 भूखण्ड सामान्य श्रेणी के एवं 9 भूखण्ड़ आरक्षित श्रेणी के थे। सफल आवेदकों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई।

वरि. उपमहाप्रबंधक सीपी रीको श्री एस0 के0 गुप्ता, ने बताया गया कि ई-लॉटरी में सफल आवेदक को भूखण्ड की प्रिमियम की 25 प्रतिशत राशि 30 दिवस में जमा कराने बाबत् ऑफर लेटर जारी किया जायेगा एवं राशि जमा कराने पर निगम द्वारा आंवटन पत्र जारी कर भूखण्ड का कब्जा भी सुपुर्द कर दिया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!