सामाजिक कुरीतियों को दूर करनें का लिया संकल्प,जय प्रताप-मेवाड के नारंे की शुरूआत की
उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग का श्उपथ ग्रहण समारोह आज नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया।
सम्मानित अतिथि जनार्दनराय नागर वि.वि. के कुलपति प्रो.एस.एस.सांरगदेवोत ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संतसिंह भाटी, सचिव प्रदीपसिंह भाटी सहित कार्यकारिणी को मेवाड़ी भाषा में शपथ दिलाते हुए कहा कि राजस्थान की पहिचान राजपूत समाज से है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समाज के गौरव के साथ-साथ राजस्थान के गौरव को भी बनायें रखें।
समारोह के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि समाज को संगठित करनें का समय आ गया है। समाज एकजुट होगा तो देश एकजुट होगा और हम सभी को इस ओर अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी।
पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़़ाना होगा तभी समाज दो पहियों पर तेजी से आगे बढ़ सकेगा।
शपथ लेने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सन्तसिंह भाटी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को हर हाल में मिटानें का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इन सामाजिक कुरीतियों के कारण ही समाज प्रगति की राह पर तेजी से नहीं बढ़ पा रहा है। समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ानें,महिला शिक्षा को प्राथमिकता देनें का संकल्प लिया।
सचिव प्रदीपसिंह भाटी ने बताया कि आज समारोह में समाज की 175 प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके कार्याे को पहचान दी गई। समारोह में जय प्रताप-जय मेवाड़ के नये नारें की शुरूआत की। कार्यक्रम में क्षत्राणियों का उत्साह चरम पर था क्योंकि शहर में इस प्रकार का आयोजन इतने वृहद स्तर पर पहली बार देखनें को मिला।
समारोह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला,श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह राठौड़़, गुजरात करणी सेना के पदाधिकारी राजसिंह शेखावत, राजसथान सरकार के मंत्री जगदीशराज श्रीमाली,नगर निगम के उप महापौर, पारस सिंघवी, भाजपा देहात के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान,अंतराष्ट्रीय कवि राव अजातशत्रु, बड़गांव उप प्रधान प्रतापसिंह राठौड़,वरिष्ठ सलाहकार मनु राव ने भी संबोधित किया।