-परिचर्चा के साथ आपदावीरों का होगा सम्मान पर्यावरण रक्षा संस्थान की ओर से होगा आयोजन, कई विश्वविख्यात विशेषज्ञ लेंगे भाग
उदयपुर. विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस-2024 पर रविवार को पर्यावरण रक्षा संस्थान की ओर से आपदा प्रबंधन जन जागरूकता एवं आपदावीर समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि रविवार सुबह 9 से 11 बजे के बीच रॉयल कोचिंग इंस्टीट्यूट रघुनाथपुरा उदयपुर में आपदा प्रबंधन के गुरू सिखाए जाएंगे। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में टीम प्रभारी कैलाश मेनारिया हाई राइज रेस्क्यू, फायर एंड सेफटी ड्रील के साथ एलपीजी एवं पेट्रोल यूज के साथ आग लगने पर उपयोग की जाने वाली तकनीकी का ज्ञान विशेष तौर पर विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान उंची इमारतों पर लाग लगने पर घायलों को बचाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली चेयर नोट, बोलाइन, टाईगर लेंडिंग के साथ फूल बॉडी हाटनेस से उतारने की अलग-अलग विधियों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के घेरलु उपायों को विस्तार से समझाया जाएगा। कार्यक्रम के संचालक दिनेश चौबीसा ने बताया कि इसके बाद आपदा प्रबंधन पर परिचर्चा राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कांफेंस हॉल में किया जाएगा। जिसमें पैनलिस्ट के रूप में राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एस.एस सारंगदेवोत, साइंसमोलोजी के विशेषज्ञ डॉ. गोविंद भारद्वाज, ख्यातनाम विशेषज्ञ राजेश कुमार, अमित शर्मा आदि शामिल होंगे। इस मौक पर शाम को आयोजित कार्यक्रम में आपदावीरों को सम्मानित किया जाएगा।
विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस पर लाइव ड्रमोस्टेशन
