(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंह वाहिनी संगठन शाखा खेरवाड़ा की ओर से रावल समाज के प्रतिभावान छात्रों को रावल समाज के कलालिया स्थित सामुदायिक भवन में समारोह आयोजित कर पाठ्यसामग्री यथा ज्यामिति बॉक्स, पेन, पेंसिल आदि वितरित कर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संगठन के तहसील प्रभारी शिव कुमार जोशी, अध्यक्ष डॉ लोकेश बसेर, उपाध्यक्ष प्रतीक जैन, विजिलेंस ऑफिसर आशीष रावल, संगठन मंत्री सरफराज खान आदि उपस्थित रहे। रावल समाज द्वारा समाज की प्रतिभाओं को संगठन की ओर से पाठ्यसामग्री वितरण करने पर आभार प्रकट किया गया।