वरिष्ठ पत्रकार सम्मान रफीक एम. पठान को, नवोदित पत्रकार सम्मान मयूर जोशी को
उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से सांस्कृतिक संध्या एवं पत्रकार सम्मान समारोह रविवार को दी सीक्रेट रिसोर्ट में आयोजित हुआ। इससे पूर्व सुबह गणतंत्र दिवस पर क्लब भवन पर ध्वजारोहण किया गया।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में क्लब के जुड़े पत्रकार, पदाधिकारी व पत्रकार परिवार शामिल होते है। सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार परिवार के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। बालक-बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी लोकनृत्य कलाकार नेहा मीणा व श्रीमती रमीला जोगी ने लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी। क्लब की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद पत्रकार सम्मान समारोह में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणी में पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में श्री आनंदीलाल शर्मा एवं श्रीमती प्रमिला देवी शर्मा वरिष्ठ पत्रकार सम्मान रफीक एम. पठान, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ पत्रकार सम्मान की प्रिंट मीडिया की श्रेणी में भावेश जाट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया की श्रेणी में यह सम्मान अभिमन्यु राजमाली व उदयपुर न्यूज पत्रकार सम्मान (स्मृति- स्व. डी.आई. खान) अब्दुल लतीफ को प्रदान किया गया। इसी तरह प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया का जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ महिला पत्रकार सम्मान श्रीमती विनिता गौड़, न्यूज 91 पत्रकार सम्मान (स्मृति- स्व. श्री चन्द्रमोहन खाब्या) कमल वसीटा को, प्रेरणा महिला पत्रकार सम्मान (स्मृति- स्व. श्रीमती तरूश्री शर्मा) श्रीमती ज्योति जगन को, ए.बी. न्यूज नवोदित पत्रकार सम्मान (स्मृति- स्व. श्री चन्द्रेश व्यास) मयूर जोशी को, ज्योतिषाचार्य स्व. पंडित श्री नंदकिशोर शर्मा पत्रकार सम्मान कैलाश सांखला को देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित पत्रकारों को शॉल व प्रशस्ति प्रदान किए गए। पत्रकारों को यह सम्मान अतिथि के रूप में मौजूद उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, भाजपा नेता जिनेन्द्र शास्त्री, कांग्रेसी नेता पंकज शर्मा, अजय पोरवाल, गिरिश भारती व क्लब के वरिष्ठजनों ने प्रदान किये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र हिलोरिया, महामंत्री सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश जगनावत, प्रदीप सिंह भाटी, सतीश शर्मा, मोहसीन खान, जयश्री नागदा का सहयोग रहा। समारोह में वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, राजेश वर्मा, रफीक एम पठान, छोगालाल भोई, नारीश्वर राव, अख्तर खान, मनु राव, रवि शर्मा, कपिल श्रीमाली, प्रताप सिंह राठौड़, चंदन सिंह देवड़ा, भगवान प्रजापत, हरीश शर्मा, अब्बास रिज़्वी सहित क्लब से जुड़े पत्रकार शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा व जयश्री नागदा ने किया।
लेकसिटी प्रेस क्लबः पत्रकारों के सम्मान के साथ हुई सांस्कृतिक संध्या
