उदयपुर में महिला शक्ति का भव्य प्रदर्शन-खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन्स पेंसक सिलाट लीग 2025 सम्पन्न

उदयपुर, 24 नवम्बर। महिलाओं और बालिकाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उदयपुर में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन्स पेंसक सिलाट लीग 2025 का भव्य आयोजन सरस्वती शिक्षक सदन, हिरण मगरी सेक्टर-4 में सम्पन्न हुआ।
टूर्नामेंट डायरेक्टर हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि यह लीग स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया,खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय,खेलो इंडिया के सहयोग से निःशुल्क आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मरक्षा जागरूकता, खेल भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।
लगभग 5 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग की 310 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और टैंडिंग कैटेगरी में शानदार मार्शल आर्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के सचिव मुकेश शर्मा, समाजसेवी एवं सूर्यांश संस्था की संस्थापक श्रीमती मधु सरिन, ओरिएंटल पैलेस की ऑनर श्रीमती श्रद्धा गट्टानी, उदयपुर पुलिस में डीवाईएसपी चेतना भाटी तथा पेंसिक सिलाट के नेशनल रेफरी अमित कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने आज के समय में महिला सुरक्षा को महत्वपूर्ण चुनौती बताते हुए कहा कि आत्मरक्षा की तकनीक सीखना हर बालिका और महिला के लिए आवश्यक है। डीवाईएसपी चेतना भाटी ने सभी बच्चों को पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके सुरक्षित और सतर्क रहने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में अनेक स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें पाइनवर्ल्ड स्कूल प्रथम, रॉकवुड स्कूल द्वितीय, और दिल्ली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। टूर्नामेंट डायरेक्टर ने बताया कि इस लीग के सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब पेंसक सिलाट की जोनल स्तर की प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन ने उदयपुर में महिला खेल सशक्तिकरण को नई दिशा दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!