201 कन्याओं का माता रुप में पग पूज कर खटीक समाज ने किया महा कन्या पूजन का कार्यक्रम

-लडकियों को सशक्त कर रहा है खटीक समाज: आकाश बागडी
-खटीक समाज द्वारा कन्या पूजन महिलाओं के लिए गौरव का विषय: शिल्पा
-ऐसे आयोजन से लडकियों को बचाने के भाव पैदा होंगे: कविता

उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से नवरात्रि के चौथे दिन समाज की 101 कन्याओं सहित सर्वसमाज की 201 कन्याओं का कन्या पूजन कार्यक्रम रविवार को यहां महासतिया स्थित सत्यम गार्डन में संपन्न हुआ। खटीक समाज की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कन्याओं को माता रुप में उनके पग पूजन किए गए और साथ ही उन्हें उपहार आदि प्रदान किए गए। सभी कन्याओं को माताजी के चुनरी बांधी गई। कार्यक्रम में पार्षद और भाजपा की बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की जिला संयोजक डाक्टर शिल्पा पामेचा, भाजपा महिला मोर्चा की शहर जिला अध्यक्ष कविता शर्मा तथा समाजसेवी प्रदीप शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद थे।

कार्यक्रम में डाक्टर शिल्पा पामेचा ने कहा कि किसी जमाने में कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता था, लेकिन आज यह गौरव की बात है कन्याओं का सामूहिक तौर पर पूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खटीक समाज की यह पहल सराहनीय है और हर समाज में ऐसी पहल होनी चाहिए। आज की परिस्थितियों को देखते हुए लडकियों को डांस क्लास में भेजने की बजाए जुडो कराटे और आत्मरक्षा कौशल की अन्य क्लास में भेजना चाहिए। भाजपा महिला मोर्चा की शहर जिला अध्यक्ष कविता शर्मा ने भी कन्या पूजन को कन्या संरक्षण जैसा कार्य बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ही समाज में लडकियों को मारने नहीं बचाने जैसे भाव पैदा होंगे। समाजसेवी प्रदीप शर्मा ने कहा कि खटीक समाज ने कन्या पूजन में सर्वसमाज की कन्याओं को शामिल कर सनातन एकता का जो परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है।

खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने कहा कि खटीक समाज में महिला जाग्रति और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा हवन पूजा आरती के साथ कन्या पूजन की रस्म अदा की गई। आयोजन में सनातन एकता के लिए खटीक समाज की 101 कन्याओं के साथ ही सर्वसमाज की कन्याओं को भी शामिल किया गया। कन्या पूजन में शामिल होने वाली सभी बेटियों को शिक्षा किट व उपहार प्रदान किए गए। बागडी ने बताया कि खटीक समाज की ओर से यह पहली पहल है और हर साल इसे जारी रखा जाएगा।

संगठन के संस्थापक जय निमावत ने बताया कि हमारी छोटी-छोटी बहन बेटियों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं इसको देखते हुए ही संगठन ने कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। हम बेटियों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम हमेशा ये चाहते हैं कि खटीक समाज का भला हो और समाज आगे बढे।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला, संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री पूरण खटीक, प्रदेश महामंत्री प्रभुलाल सामरिया, जिला महामंत्री भैरुलाल चंदेल, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानियां तथा लव सामरिया सहित बडी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!