डी.पी.एस, उदयपुर के कार्तिक राज सिंह राठौड़ शूटिंग के नेशनल फाइनल में

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कार्तिक राज सिंह राठौड़ ने 25 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में 68 वे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 534 स्कोर के साथ फाइनल क्वालीफाइ किया।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि कार्तिक डी.पी.एस उदयपुर की होस्टल के छात्र है एवं वे नियमित अध्ययन के साथ – साथ प्रतिदिन शाला की राइफल शूटिंग रेंज में प्रतिदिन अभ्यास करते है। अब उनका अगला चरण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे  एशियाई चैंपियनशिप जूनियर वल्र्ड कप, और सीनियर स्तर के बड़े टूर्नामेंट जैसे राष्ट्रीय खेल सीनियर नेशनल हेतु भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका है जहां वे अपने प्रदर्शन के आधार पर सीनियर टीम में जगह बनाने और विश्व स्तर पर पहचान बनाने की ओर बढ़ते हैं। कार्तिक दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के 11वीं क्लास के बोर्डिग हाउस हाॅस्टल के छात्र हैं उन्होंने उदयपुर और राज्य का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया व उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक को बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!