ए वन स्कूल में मनाया करगिल विजय दिवस समारोह

उदयपुर। यूनिवर्सिटी रोड स्थित ए वन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेंआज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को बड़े ही उत्साह जोश व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर सीनियर क्लास के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक नाटक कविता डांस आदि तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी बच्चों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर और कश्मीर हत्या कांड तथा बेटी बचाओ विषय पर कार्यक्रम रहा । इन कार्यक्रमों को देखकर सभी अध्यापक  अध्यापिकाएं छात्र एवं अभिभावक इमोशनल हो गये व अपने आंसू रोक नहीं पाए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति खमेसरा ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल में हुए शहीदों के बलिदान का जिक्र किया और हमें भी उनकी तरह अपने समाज देश और लोगों के हित में कार्य करने हेतु प्रेरणा दी विद्यालय संस्थापक डॉक्टर एम एल चांगवाल ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें विजय कारगिल दिवस के विषय में समझाया कि किस प्रकार से हमारे देश के वीर जवानों नेअपने जान की बाजी लगाकर दुश्मनों को मार भगाया तथा हिमालय पर विजय पताका फहराया । रवि सर ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे वीर जवान निर्भयता से सीमा पर खड़े रहते हैं ताकि हम सुरक्षित रहें खुशहाल रहे अतः हमें उनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए । इस अवसर पर अध्यापिकाएं आसमा बेगम राखी शर्मा पूनम वंशिका आदि भी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!