बांसवाड़ा  : अमरथुन में कन्या पूजन संपन्न

बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में प्रतिवर्ष की   भांति इस वर्ष भी  बालिकाओं की महत्ता,सुरक्षा और मातृ संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु सभी 401कन्याओं का सांकेतिक पूजन ,आरती विधान सहित पूरे स्कूल के 769 बच्चों , स्टॉफ को सुरुचि महाप्रसाद हलवा, पुड़ी,सब्जी दाल चावल महाप्रसाद आज दिनांक 5.10.2024 शनिवार को संपन्न हुआ।
जिसमें सस्था प्रधान अरुण व्यास और स्टॉफ द्वारा कुमारिकाओ के पाद प्रक्षालन के बाद पूजा, माल्यार्पण कर चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया जाकर पठन पाठन सामग्री और फल फ्रूट उपहार प्रदान किए ।
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन के स्टॉफ द्वारा कुमारिका पूजन में सहयोग किया गया जिसमें खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा ,मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल, बदन लाल डामोर, अनूप कुमार मेहता, कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर, मानसिंह , श्रीमति रैना निनामा, प्रज्ञा अधिकारी, हितेष कुमार निनामा, दिलीप कुमार मीणा, सहित अभिभावक उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!