कल्पेश पटेल बने खेरवाड़ा बजरंगदल संयोजक

(प्रतीक जैन)
            खेरवाड़ा विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई जिसमें प्रखण्ड कार्यकारिणी का विस्तार तथा परिवर्तन किया गया, डूंगरपुर जिले के नौ प्रखण्ड में दायित्वों का प्रभार बदला गया जिसमें खेरवाड़ा प्रखण्ड के बजरंगदल संयोजक का दायित्व खेरवाड़ा के भाणदा गांव के कल्पेश पटेल को दिया गया,नगर संयोजक विनायक, सह संयोजक जीनय पंचाल, नगर दुर्गा वाहिनी संयोजिका प्रांजल सुथार, सह संयोजिका खुशी, नगर गौ रक्षा प्रमुख उपमन्यु शर्मा को बनाया गया, बैठक में विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत के अधिकारी नरेंद्र भगत एवं विभाग सह मंत्री गटूलाल रोत का उद्बोधन व विमर्श प्राप्त हुआ, जिला मंत्री दीपक पण्ड्या ने समस्त प्रखंडों में वर्ष पर्यन्त के विभिन्न आयोजन एवं कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी व कार्य योजना हेतु सभी प्रखण्ड अध्यक्ष को निर्देशित किया, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश भट्ट ने की तथा बैठक का संचालन जिला सह मंत्री निखिल नरवरिया ने किया। जिला अध्यक्ष भट्ट ने बैठक पश्चात धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से कार्य करने तथा अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह , कुसुम लता दोषी, जिला सह मंत्री प्रीतेश चौबीसा,जिला गौ रक्षा प्रमुख रमेश बांसड़, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका निधि शर्मा, एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!