विश्व मधुमेह दिवस पर बीसीआई और पारस हॉस्पिटल्स की संयुक्त पहल – हेल्थ टॉक में विशेषज्ञों ने दी उपयोगी जानकारी

उदयपुर, 15 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) एवं पारस हॉस्पिटल्स उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक विशेष हेल्थ टॉक का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पारस हॉस्पिटल्स की छठी मंज़िल स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमेह के लक्षणों की पहचान, रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाना था। एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. जय चोर्डिया ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को मधुमेह से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

उन्होंने रक्त शर्करा स्तर की जानकारी, प्रारंभिक लक्षणों व जोखिम कारकों की पहचान, जीवनशैली एवं आहार प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉक्टर ने नियमित जांच, संतुलित आहार और सक्रिय जीवनशैली को मधुमेह नियंत्रण की कुंजी बताया।

बिज़नेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस संयुक्त पहल का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने पारस हॉस्पिटल्स टीम तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह स्वास्थ्य वार्ता सफल रही।

इस अवसर पर देवेंद्र सिंह करीर, विप्लव कुमार जैन, राम रतन दाद, दीपक जी, लक्ष्मी जी, प्रेमलता कुमावत, जय किशन जी, सुलोचना जी, उमा सोनी जी और कनहैया जी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थि

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!