भक्ति रस में झूमीं संगिनी बहने

उदयपुर।  कल सायं आदिनाथ भगवान के मंदिर में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया । थोब की बाड़ी स्थित आदिनाथ भगवान के मंदिर में मूल नायक आदिनाथ भगवान की आंगी करवाई गई । सभी बहनों ने आंगी दर्शन का लाभ लेते हुए भगवान की आरती की इसके साथ ही नाकोड़ा भेरूजी एवं पद्मावती माता जी की भी आरती का लाभ उठाया ।
 नवकार मंत्र के पाठ के साथ ही सभी बहनों ने सुंदर स्तवन गाकर भक्ति रस में आत्म विभोर हो गई । यही नहीं कुछ बहनों ने भक्ति रस में विलीन होकर नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
भक्ति रस में नवकार मंत्र है महामंत्र, बोल बोल आदेश्वर वाला, तुमसे लागी लगन ,सिद्धाचलना वासी, ओ प्रभु जी थारो भक्त बनू में, मेरी सांसों में समाय पारस नाथ रे इत्यादि गानों पर सभी ने आत्म विभोर होकर भक्ति करी और सभी बहने भक्ति रस में झूमें।
इस कार्यक्रम में मेवाड़ रीजन के कोषाध्यक्ष श्याम जी सिसोदिया, जेएसजी मेंन के उपाध्यक्ष कमल जी कोठारी , कोषाध्यक्ष अनिल जी चपलोत ,संगठनमंत्री अशोक जी नागोरी ,पूनम जी तलेटिया, महेंद्र जी धाकड़,संगिनी मैन की संस्थापक अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला सिसोदिया,अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, प्रेमलता चपलोत, मंजू नागोरी, पवन धाकड़, सुहासिनी कोठारी, कमला तलेटीया ,सुमन पोरवाल, कांता किमावत, भगवती सोनी,सुषमा जैन, कल्पना जैन,सरिता जी जैन, रितीशा जी पोरवाल आदि सदस्यों ने भक्ति का आनंद लिया ।
आंगी ,आरती एवं भक्ति संध्या कार्यक्रम की सयोजिका श्रीमती शकुंतला जी पोरवाल रही एवं भक्ति संध्या में पधारे हुए सभी सदस्यों को श्रीफल प्रभावना स्वरूप वितरित की। ।
संगिनी मैन की ओर से शकुंतला जी पोरवल को सुन्दर कार्यक्रम के प्रायोजक बनने लिए ग्रुप की ओर से आपकी बहुत-बहुत अनुमोदना एवं आभार व्यक्त करते हैं ।
यह जानकारी संगिनी ग्रुप अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!