उदयपुर, 4 जुलाई। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केन्द्र के तत्वावधान में शुक्रवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित भोजनशाला में 215 तिमारदारों को भोजन कराया गया।
केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि केन्द्र के 53वें कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित मानव सेवा समिति की भोजनशाला में 215 तिमारदारों को मीठा भोजन कराया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के जोन चेयरपर्सन आशीष जैन, केन्द्र की सचिव सुमन भंडारी, चंदा जैन, मोनिका जैन, येदांश, रवि शर्मा, युसूफ बोहरा, गोपाल एवं ओम का सहयोग रहा।
जज्बा वीरा ने 215 तिमारदारों को कराया मीठा भोजन
