राजसमंद। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में कक्षा 06 सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्र्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। नवोदय विद्यालय समिति ने आवेदन की अतिंम तिथि 08 फरवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी गई है। यह जानकारी ज.न.वि प्राचार्य ने दी।
उन्होने बताया कि जिन अभ्यर्थियो के आवेदन पत्र मे त्रुटि रह गई है वे अपने आवेदन पत्र मे सुधार के लिए 16 व 17 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र मे सुधार कर सकते है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए वेबसाइट www.navodaya.gov.in अवलोकन करे। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय समय में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में सम्पर्क कर सकते है।
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को (आज)
आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण व समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई हैं। इसी के तहत आज गुरुवार को जिले में सभी उपखंड पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों में उपखंड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। शिविर में पेयजल, विधुत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुडी हुई समस्याओं को जनसुनवाई में प्राथमिकता दी जायेगी।
त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई तथा तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाती हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद- शिक्षा का संवैधानिक अधिकार के लिये दृढ़ संकल्पित – रालसा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयुपर द्वारा बालकों को शिक्षा के संवैधानिक अधिकार प्रदान करने के लिए ष्ठनपसकपदह ज्ीम छंजपवद ज्ीतवनही म्कनबंजपवदष् अभियान संचालित किया जा रहा है जिस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा केलवाड़ा क्षेत्र के दो बालकों को उनके शिक्षा के संवैधानिक अधिकारों की सुनिश्चितता हेतु विद्यालय में प्रवेश दिलवाया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद श्री मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि माननीय रालसा द्वारा चलाये जा रहे ष्ठनपसकपदह ज्ीम छंजपवद ज्ीतवनही म्कनबंजपवदष् अभियान के तहत जिले के केलवाड़ा कस्बे में एक बालक के बालश्रमिक के रूप में कार्य कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई जिस पर प्राधिकरण द्वारा चाईल्ड लाईन व बाल कल्याण समिति के सहयोग से बालक को रेस्क्यू करवाया। प्राधिकरण द्वारा उक्त रेस्क्यू किये गये बालक और बालक के भाई के विद्यालय नहीं जाने की जानकारी प्राप्त होने पर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा उक्त दोनों ही बालकों को विद्यालय में प्रवेश दिलवाया। प्राधिकरण द्वारा न केवल उक्त दोनों बालकों के शिक्षा के संवैधानिक अधिकार प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया वरन् उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ सहित अनवरत शिक्षा मिलती रहे ये भी सुनिश्चित किया। इस हेतु उन्होंने बाल कल्याण समिति, जिला शिक्षा अधिकारी व चाईल्ड लाईन को ने केवल पत्र लिखा वरन उक्त विभागों द्वारा प्राधिकरण की सूचना पर सक्रिय भागीदारी प्रदान करने के लिए उनकी सराहना भी की।
राष्ट्ीय लोक अदालत की सफलता के लिये विभाग ले रहे बढ चढ कर हिस्सा
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11.02.2023 को राष्ट्ीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्ीय लोक अदालत 11.02.2023 हेतु सभी विभागों यथा राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, जयदाय विभाग, बैंक इत्यादि द्वारा प्री-काउंसलिंग के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के द्वारा राष्ट्ीय लोक अदालत की तामील हेतु गठित विशेष प्रकोष्ठ भी जिले के समस्त द्वारा जारी तामीलें विशेष प्रयास कर व्यक्तिगत रूप से तामील करवाई जा रही है जिसके कारण न्यायालयों में पक्षकार व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने मुकदमें को राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करने के लिए प्री काउंसलिंग में बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है।
विज्ञान संकाय कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 10 फरवरी से
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द के विज्ञान संकाय के प्रभारी डाॅ. दिनेश हंस ने बताया कि विज्ञान संकाय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 10.02.2023 से प्रारम्भ की जा रही हैं। परीक्षा समय सारिणी हेतु विज्ञान संकाय व महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।
